A value for boys After engagement
धरती पे चलते है दिन रात, पर अभी दो गज ही तो मापी हैं! अभी मंजिल है कोसो दूर , आसमा छूना अभी बाकी है!! 💐 जिंदगी तो अभी शुरू हुई है, खुशिया लानी अभी बाकी हैं! हमसफर तो मिल ही गई, पर उसे अपना बनाना बाकी हैं!! 💐 छोटी सी मुलाकात हुई है, उम्र गुजरना बाकी है! थोड़ी सी तो बात हुई हैं, खामोशी समझना बाकी हैं!!💐 दो जिस्म और दो दिल मीले है, दो जिस्म एक दिल होना अभी बाकी हैं! शादी के कुछ पल ही बचे है,सातो वचन निभाना अभी बाकी है!!💐 छोटी मुलाकाते और छोटी बाते , क्या किसी को जानने के लिए काफी हैं! कभी कभी समझने में सालो गुजर जाते है, वरना कभी एक मुलाकात भी काफी हैं!!💐 चेहरे पे मुस्कान तो आई , उसे बरकरार रखना अभी बाकी है! जीवन संगिनी बनाने का वादा कर आये हो, अभी उसे निभाना बाकी हैं!!💐 एक दिन गुजार आये , अभी सालो का सफर बाकी है! खुशिया तो आप उसे खूब दोगे! बराबरी का हक देना अभी बाकी है!!💐 कुछ ख्वाब आपने भी सजाया होगा, पूरा करने का मौका देना अभी बाकी हैं! कुछ ख्वाब हमारे भी है, उसे पूरा करना अभी बाकी हैं!!💐 एक विश्वास का दावा कर आये हो, उस विश्वास को पूरा करना अभी बाकी हैं! समय के आसरे पर न बैठना , क्योकि इसका टूटने के लिए एक पल ही काफी है!!💐जज़्बात ,विश्वास, सम्मान से रिश्ते मजबूत होते है, उसे अभी ओ सम्मान देना बाकी हैं।।💐💐.
Write a comment ...