एक एहसास ममता का
माँ का स्पर्श काया करना जरूरी नहीं।।
माँ का स्पर्श काया करना जरूरी नहीं।।
जब बच्चा धरती पे आता है,,,बस वो ही एक पल है , जब बच्चा रोता हैं और माँ मुस्कुराती हैं।। फिर ना ऐसा कोई पल आता है और न कल आता हैं,,, जहाँ बच्चा रोता हो औऱ माँ का कलेजा न फटता हो।। ऐसा पल हमारे आंगन में भी आया,, एक प्यारी सी गुड़िया का समाचार लाया ।।8 अगस्त की शाम को रो रही थी गुड़िया पर सबके चेहरे पे मुस्कान छाया ।। मेरे घर चल कर मेरे बचपन का अरमान आया।। कोमल कोमल उसके हाथों के स्पर्श से,, खुद को बचपन की यादो में पाया।।.
मन की पीड़ा, मन ही जाने।। सुख दुःख का खेल रचे ऊपरवाला ।। नैन गिला पर , कहाँ चैन मिला।। भीगे अश्को से कहाँ दर्द बयां।। दिन के उजाले पर भी, आँखों पे हैं छाया अंधियारा।। न जाने किस ओर से, आ रहा हैं आंधी ब्यारा ।। किसे संभालू या खुद संभलु ,ऐसा मन का पीड़ा हैं।। आना जाना लगा है दुनिया में, पर पीड़ा मन से हर फर्ज निभाना हैं।। घर के हर कोने में ढूंढ रही, अब बस तस्वीर ही तुम्हारी हैं।। कहा करू अब चरण स्पर्स, अब बस सब तुम किस्से कहानी हो।।.
सब को आना है एक दिन, और उसको चले जाना है एक दिन।। पर अभी आपको जाने देने का मन नही है।। आपका दर्द देखु या अपने मन का स्वार्थ।। कैसे कहु खुदा से अभी नहीं हुआ है वक़्त।। दादी का जाना , दादू को खोना, नानी के मैय्यत पे रोना,, नहीं अभी मन तैयार आपका यादो में होना।। बंद कमरे मैं छुपा लू अपने आँशु पर कैसे लौटाऊं माँ का चेहरे का रौनक।। उसके मन का असमंजस को दूर करो भगवान।।ठीक कर लौटा दो उसके पिता का प्राण।। pls.
किस बात का अहम था, जो पल में चकनाचुर हुआ। क्या थी उस फैसले में, जो दिल इतना मजबूर हुआ।। न रोक सकी मैं आँसू को, जो पल में ही बेसबर हुआ। नही समझा पायी दिल को, क्यो उतना मन कमजोर हुआ।। कैसी ये बेचैनी थी जो, दिल के आर पार हुआ। सोच सोच कर टूट गई मैं, जैसे लक्ष्य मेरा बीमार हुआ।। दिल को हम समझा रहे थे, पर दिल पे ही जैसे वार हुआ। हर कोशिश नाकाम रही, जैसे जीत कर भी हार हुआ।। कैसा ये दर्द है मेरा, जो पल में ही नासूर हुआ। सुर से तो भरा था मन, पर जिंदगी जैसे बेसुर हुआ। कदम कदम पर साथ था जिसका, न जाने वो ही क्यों मजबूर हुआ।😢
❤️MAA I LOVE YOU❤️
धरती पे चलते है दिन रात, पर अभी दो गज ही तो मापी हैं! अभी मंजिल है कोसो दूर , आसमा छूना अभी बाकी है!! 💐 जिंदगी तो अभी शुरू हुई है, खुशिया लानी अभी बाकी हैं! हमसफर तो मिल ही गई, पर उसे अपना बनाना बाकी हैं!! 💐 छोटी सी मुलाकात हुई है, उम्र गुजरना बाकी है! थोड़ी सी तो बात हुई हैं, खामोशी समझना बाकी हैं!!💐 दो जिस्म और दो दिल मीले है, दो जिस्म एक दिल होना अभी बाकी हैं! शादी के कुछ पल ही बचे है,सातो वचन निभाना अभी बाकी है!!💐 छोटी मुलाकाते और छोटी बाते , क्या किसी को जानने के लिए काफी हैं! कभी कभी समझने में सालो गुजर जाते है, वरना कभी एक मुलाकात भी काफी हैं!!💐 चेहरे पे मुस्कान तो आई , उसे बरकरार रखना अभी बाकी है! जीवन संगिनी बनाने का वादा कर आये हो, अभी उसे निभाना बाकी हैं!!💐 एक दिन गुजार आये , अभी सालो का सफर बाकी है! खुशिया तो आप उसे खूब दोगे! बराबरी का हक देना अभी बाकी है!!💐 कुछ ख्वाब आपने भी सजाया होगा, पूरा करने का मौका देना अभी बाकी हैं! कुछ ख्वाब हमारे भी है, उसे पूरा करना अभी बाकी हैं!!💐 एक विश्वास का दावा कर आये हो, उस विश्वास को पूरा करना अभी बाकी हैं! समय के आसरे पर न बैठना , क्योकि इसका टूटने के लिए एक पल ही काफी है!!💐जज़्बात ,विश्वास, सम्मान से रिश्ते मजबूत होते है, उसे अभी ओ सम्मान देना बाकी हैं।।💐💐.
O god! who are truth and the origin of all knowledge, bless our studies which we consecrate to you, enlighten our minds, strengthen our memories and direct our wills towards what is right!! Grant us to seek truth always and👌 make a truly wise💐💐.
💐The source of love is - God 🙏 💐The origin of love is- Faith 💐The centre of love is - Sacrifice 💐The power of love is - Prayer 💐The seed of Love is - sincerity 💐 The harvest of love is - happiness 💐 The pulse of love is - concern 💐The secret of love is- friendship 💐The joy of love is - sharing 💐 The miracle of love is - forgiveness 💐The beauty of love is - service 💐 The wisdom of love is- patience 💐The reality of love is - fulfilment 💐 The sound of love is - harmony 💐 The blessings of love is- Peace .
एक माँ अपने बच्चे को नौ महीने पालती हैं , लेकिन एक पिता अपने बच्चे को अपनी पूरी जिंदगी पालता हैं!! एक माँ अपने बच्चे को एक निवाला खिलाती हैं, पर एक पिता अपने पूरे जीवन में बच्चों को खिलाने के लिए मेहनत करता रहता हैं!!💐💐 अगर माँ घर की रूह हैं तो निश्चित ही पिता घर की जान हैं!! 💐💐 अगर माँ घर का प्यार हैं तो पिता निश्चित अनुशासन हैं।।💐💐 अगर माँ का बच्चों के लिए दुआ है तो निश्चित पिता का आशिर्वाद हैं।। वो घर ही जन्नत हैं जहाँ माँ पिता का निवास हैं💐💐
सपनो की उड़ान की हद्द न बताइये। अगर कोई उड़ना चाहे तो रास्ता दिखाइये! फैले हुए पंख को समेटने की कोशिश न कीजिये ! जिधर ख्वाब हो हवा का रुख को बहाइये!😊 ये सपने है जनाब टूटने पे आवाज नही करती।😢 किसी की ख्वाब को साकार करने में हाथ तो बढ़ाइये!!
When a girl cries the world ,"console her" but when a boy cries "come on man, don't be a girl"😢 If a girl slaps a boys "boy has done the mistake" but if boy slap a girl "raskal don't know how to respect the lady"😢 If a boy talks to girls he is flirting, if girl is talking to boy she is friendly.
जिंदगी में वक़्त सबको बराबर मिलता हैं!! पर नसीब बदलता है उनका , जिन्होंने वक़्त की कदर की हो!! 💐वक़्त उन्हें आजमाता है जो वक़्त की नजाकत को समझ कर वक़्त पे सही गलत का फैशला लेने के काबिल हो!!💐 चुप रह कर वक़्त को अपना करवट लेंने दीजिये !!आप सिर्फ कर्म कीजिये!! वक़्त का दिया हुआ जवाब लाजवाब होता है💐💐
Dad is someone special!! Who always finds a way!! To give the kind of strength and love!! His family needs each day!! He is firm but understanding!! As he teaches what is right?? And a problem seems much smaller!! When he smile and hugs you tight!!💐💐 .
Hey! Trisuldhari🙏 , Aap ho mangalkari, Dukh harli meri sari, aapki upasna rahegi jaari !!